WhatsApp Image 2025 02 12 at 4.24.06 PM scaled

Panipat नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 26 वार्डों के प्रभारी किए घोषित

पानीपत राजनीति हरियाणा

Panipat नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में सेक्टर-25 स्थित कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर निगम चुनाव प्रभारी सुरेंद्र अहलावत ने की। बैठक के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर 26 वार्डों के लिए प्रभारियों की घोषणा की।

सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी और हर वर्ग के योग्य उम्मीदवारों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं से जनता परेशान है। इन मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी और उन्हें एक साफ-सुथरा प्रशासन देने का वादा करेगी।

2 1

आम आदमी पार्टी ने 13 से 18 फरवरी तक प्रत्याशियों से आवेदन लेने की घोषणा की है। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों का चयन कर पार्टी अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेगी।

Whatsapp Channel Join

3 1

ये नेता संभालेंगे वार्डों की जिम्मेदारी
पार्टी ने सभी 26 वार्डों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, जो प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव प्रचार तक अहम भूमिका निभाएंगे
🔹 वार्ड 1-2 – जसबीर कादियान
🔹 वार्ड 3 – बलवान शर्मा
🔹 वार्ड 4-5 – राजीव कंसल
🔹 वार्ड 6 – बलवान शर्मी
🔹 वार्ड 7, 8, 12 – अंग्रेज मलिक
🔹 वार्ड 9, 10, 11 – राजकुमार मुंडे
🔹 वार्ड 13-14 – मनीष मराठा
🔹 वार्ड 15 – अजय सिंगला
🔹 वार्ड 16 – जसबीर कादियान
🔹 वार्ड 17 – यशपाल गुहार
🔹 वार्ड 18 – अजय शर्मा
🔹 वार्ड 19 – प्रीतपाल खेड़ा
🔹 वार्ड 20 – जितेंद्र जुनेजा
🔹 वार्ड 21, 24 – योगेश कौशिक
🔹 वार्ड 22 – नरेंद्र जेसिया
🔹 वार्ड 23 – मुकेश शर्मा
🔹 वार्ड 25 – मनीष दुबे
🔹 वार्ड 26 – ललित गर्ग

5

अन्य खबरें