Kurukshetra University Convocation 2025 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद्गीता सदन में 18 फरवरी को 34वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसरो के पूर्व चेयरमैन एवं वैज्ञानिक डॉ. एस. सोमनाथ और सांसद नवीन जिंदल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. एस. सोमनाथ को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
3164 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश के अनुसार, दीक्षांत समारोह में यूजी के 1186, पीजी के 1773 और पीएचडी के 205 शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।
96 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक
इस अवसर पर 96 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 फरवरी निर्धारित की गई है।
रिहर्सल अनिवार्य
लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए 17 फरवरी को आयोजित रिहर्सल में शामिल होना अनिवार्य है। जो विद्यार्थी इसमें शामिल नहीं होंगे, उन्हें समारोह में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
समारोह की विशेष व्यवस्था
समारोह में सभी अधिष्ठाता, कोर्ट सदस्य, शैक्षणिक एवं कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मंच पर मौजूद रहेंगे। पीएचडी और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर ही उपाधियां सौंपी जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।