फरवरी में ही मार्च अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास 2

दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में तेज हवाएं, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

देश

North India Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। फरवरी के मध्य में ही गर्मी का असर दिखाई देने लगा है। हालांकि, पहाड़ों से आ रही तेज हवाओं ने पिछले दो दिनों से गर्मी से राहत दी है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत अस्थायी है। हिमालयी क्षेत्रों में आगमी कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वनुतान है। ऐसे में मैदानी इलाकों में जो पारा चढ़ा था, उससे कहीं न कहीं लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, कम बारिश की मार झेल रहे किसानों, बागवानों को बारिश और नमी की संजीवनी मिलने की उम्‍मीद है।

उत्तर भारत में मौसम का हाल

📍 दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा:
🔹 अगले कुछ दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव नहीं होगा।
🔹 हवाओं की गति 10-15 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
🔹 अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम 11 से 15 डिग्री तक जा सकता है।
🔹 17 फरवरी के बाद हल्की बारिश की संभावना।

📍 राजस्थान:
🔹 तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज।
🔹 बाड़मेर में अधिकतम तापमान 33.5°C पहुंचा, सामान्य से 4.6°C अधिक।
🔹 17-20 फरवरी के बीच उत्तर और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव।

Whatsapp Channel Join

📍 उत्तर प्रदेश:
🔹 19 फरवरी से यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
🔹 अगले 2-3 दिन शुष्क मौसम रहेगा, फिर बदलेगा मौसम।
🔹 लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज सहित कई जिलों में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार।