District Bar Association elections

Haryana में बैलेट पेपर से होंगे जिला बार एसोसिएशन के चुनाव

हरियाणा बड़ी ख़बर

Haryana में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अब EVM से नहीं होंगे। हरियाणा चुनाव आयोग ने सभी संबंधित जिला बार – पानीपत, रोहतक, पलवल, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला और सिरसा बार को पत्र भेजकर बताया है कि निकाय चुनाव के लिए EVM की आवश्यकता होने के कारण मशीनें उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी।

इसलिए, इन बार एसोसिएशन के चुनाव पहले की तरह बैलेट पेपर के माध्यम से ही करवाए जाएंगे। वहीं, नगर निगम, नगर परिषद एवं नगरपालिका के आम चुनाव 2 और 9 मार्च को EVM से होने निश्चित हैं, जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग अपनी EVM का प्रयोग करेगा।

पानीपत बार चुनाव के RO एडवोकेट राजेश अहलावत का कहना है कि उन्होंने चुनाव आयोग से EVM न मुहैया करवाने की चिट्ठी प्राप्त की है, पर उनका प्रयास जारी है कि मशीनें मिल जाएँ। अगर मशीनें नहीं मिलीं, तो चुनाव बैलेट पेपर से ही आयोजित किए जाएंगे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें