करनाल सेक्टर-12 स्थित जिला सचिवालय के बाहर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।
मृतक के दाहिने हाथ पर सुनील गिरी नाम लिखा हुआ है, फिल्हाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसके मौत के कारणों की कोई जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार दुकानदार अजीत ने बताया कि सोमवार को सुबह के समय जब वो आया, तो एक व्यक्ति लघु सचिवालय के बाहर पड़ा हुआ था। पहले मुझे लगा कि कोई शराब के नशे में पड़ा हुआ है, लेकिन उसके पास जाकर जब उसे उठाने का प्रयास किया, तो वह नहीं उठा। हमें हाथ हिलाने पर पता चला कि वह जिंदा नहीं है, जिसकी जानकारी तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी गई। जब वे उसके पास गए तो वह नहीं उठा। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
मृतक के पास से नहीं मिला कोई दस्तावेज
वहीं सिविल लाइन थाना से जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि व्यक्ति की उम्र करीब 35 से 38 वर्ष के आस-पास है। इस व्यक्ति को पहले कभी यहां पर नहीं देखा गया है। साथ ही व्यक्ति के पास से किसी प्रकार का कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी कोई जानकारी मिल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई। शव को मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया है।