Sensational incident in Jind: Brother murdered and body thrown on track to make it look like a railway accident

Jind में सनसनीखेज वारदात: भाई की हत्या कर रेल हादसा दिखाने के लिए ट्रैक पर डाली लाश

जींद

Jind में शनिवार की रात दिल-दला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ। एक परिवार के छोटे भाई सोनू ने अपने बेटों और भांजों के साथ मिलकर बड़े भाई राममेहर उर्फ रामा की हत्या कर दी। भिवानी रोड की दुर्गा काॅलोनी निवासी 40 वर्षीय राममेहर उर्फ रामा का अपने छोटे भाई सोनू के साथ झगड़ा रहता था। राममेहर उर्फ रामा सुअर पालने का व्यापार करता था और साथ में कबाड़ी की दुकान भी की हुई थी।

बेटों और भांजे के साथ मिलकर बनाया प्लान

बता दें कि शनिवार रात को भी सोनू के साथ रामा का झगड़ा हुआ था। इसके बाद सोनू ने अपने बेटों और भांजे के साथ मिलकर बड़े भाई रामा को मारने का प्लान बनाया। प्लान के तहत भिवानी रोड पर रेलवे फ्लाईओवर पर हथियारों के साथ रामा का इंतजार करने लगे।

Whatsapp Channel Join

हत्या के बाद आरोपी ने शव को रेलवे लाइन पर डालने की कोशिश की

रात करीब 10 बजे, जब राममेहर उर्फ रामा बाइक से भिवानी रोड स्थित रेलवे फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में रामा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद, आरोपी रामा के शव को कंबल में लपेटकर रेलवे फ्लाईओवर से नीचे रेलवे लाइन पर डालने का प्रयास कर रहे थे, ताकि इसे ट्रेन हादसा दिखाया जा सके। लेकिन, इससे पहले ही एक गाड़ी वहां आ गई, जिसे देखकर आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

बता दें कि भिवानी रोड रेलवे पुल पर की गई इस वारदात को आरोपी ट्रेन एक्सीडेंट दिखाना चाहते थे। इसके लए मृतक के शव को रेलवे लाइन पर डालने पहुंचे। इसी दौरान एक गाड़ी वहां आ गई, जिस देख शव को वहीं छोड़ कर आरोपी फरार हो गए।

मामले की जांच कर रही पुलिस शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतक राममेहर उफ रामा के आठ बच्चे हैं। इनमें पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं। हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई छोटे भाई साेनू की इस करतूत पर गुस्से में भी है।

Read More News…..