हरियाणा निकाय चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) में टिकट बंटवारे को लेकर जबरदस्त घमासान मच गया है। बिजली मंत्री Anil Vij की नाराजगी के बाद पार्टी को बैकफुट पर आकर संशोधित लिस्ट जारी करनी पड़ी।
बीजेपी ने अंबाला कैंट नगर परिषद से श्रवण कौर को चेयरमैन का टिकट दिया है, जबकि 32 वार्डों की लिस्ट में 11 पार्षद उम्मीदवार बदले गए हैं और 2 के वार्ड शिफ्ट किए गए हैं। यह बदलाव अनिल विज के विरोध के बाद हुआ, जिन्होंने पार्टी आलाकमान तक अपनी नाराजगी पहुंचाई थी।
गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वैश्य समाज की नाराजगी बीजेपी पर भारी पड़ती दिखी। 36 वार्डों वाली इस सूची में बीजेपी ने पहले किसी भी वैश्य प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था, जिससे समाज में गहरा असंतोष था। विरोध के दबाव में पार्टी को वार्ड 27 से ब्राह्मण समुदाय की चंचल कौशिक की जगह आशीष गुप्ता को टिकट देना पड़ा।
करनाल में बगावत, मंडल उपाध्यक्ष का इस्तीफा!
करनाल में टिकट बंटवारे से असंतुष्ट होकर मोहदीनपुर मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण रोड़ ने बगावत कर दी। समर्थकों की बैठक बुलाकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनका आरोप है कि छह साल की मेहनत के बावजूद पार्टी ने उनकी अनदेखी कर दी और टिकट एक ऐसे व्यक्ति को दे दी, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आया था।
निकाय चुनावों में यह बगावत पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। अनिल विज जैसे वरिष्ठ नेता की नाराजगी, गुरुग्राम में समुदाय विशेष का असंतोष और करनाल में इस्तीफे ने संकेत दे दिए हैं कि बीजेपी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। अब देखना होगा कि पार्टी इस असंतोष को कैसे संभालती है और क्या ये विवाद चुनावी नतीजों पर असर डालेंगे?