Panipat की एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान तीन बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ मीनू और रवि, निवासी बिंझौल, के रूप में हुई है।
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि शनिवार देर शाम उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक सेक्टर 25 स्थित ट्रक यूनियन के नजदीक नाला पुलिया के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनकी पहचान सुनील उर्फ मीनू और रवि के रूप में की।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जून 2024 में बिंझौल से भादड़ रोड पर एक एचएफ डिलक्स बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इस घटना के बारे में थाना माडल टाउन में अमरजीत की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ खेत में बने कोठड़े पर जाकर वहां छुपाई गई दो और बाइकों को बरामद किया।
सुनील उर्फ मीनू ने बताया कि एक बाइक उसने दिसम्बर 2016 में गीता कॉलोनी से और दूसरी बाइक सितम्बर 2023 में रोहिणी दिल्ली से चोरी की थी। पुलिस ने इन बाइकों के बारे में भी जांच की और संबंधित शिकायतों के आधार पर मामलों को दर्ज किया।
आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी, जिस कारण उन्होंने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। दोनों आरोपी शनिवार को चोरी की बाइकों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की बाइक बरामद की, जिसमें से एक बाइक के मालिक की पहचान नहीं हो पाई और उसे बीएनएसएस की धारा 106 के तहत पुलिस के कब्जे में लिया गया। रविवार को पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।