जाम 1

कैथल में हादसा : स्कूल बस नहर में गिरी, 8 बच्चे समेत 10 घायल, जानें कारण

कैथल हरियाणा

School Bus Accident: कैथल जिले में सोमवार सुबह गुरु नानक एकेडमी, पेहवा की एक स्कूल बस सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर में गिर गई। इस हादसे में 8 स्कूली बच्चे, बस ड्राइवर और महिला कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की वजह बस के स्टेयरिंग में आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है, जिससे ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और यह सीधे नहर में जा गिरी।

हादसा नौच गांव के पास हुआ जब बस गांवों के डेरों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही बस संकरी सड़क पर पहुंची, स्टेयरिंग लॉक हो गया और संतुलन बिगड़ने से बस सीधे नहर में जा गिरी।

बस गिरते ही मची चीख-पुकार
नहर में गिरते ही बस में बैठे बच्चों में दहशत और चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की सूचना मिलते ही क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

Whatsapp Channel Join

पुलिस जांच में सामने आया
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संकरी सड़क और बस के स्टेयरिंग में आई खराबी के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस के तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।