भिवानी के बवानी खेड़ा कस्बे की तहसील परिसर में शुक्रवार को रिश्वत लेने की वायरल हुई वीडियो के मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है। सोमवार को उपायुक्त ने वायरल विडियो में दिखाई दे रहे क्लर्क मामन राम को सस्पेंड करते हुए भिवानी के एसडीएम को मामले का जांच अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश जारी कर दिए हैं।
महिला ने लगाए थे आरोप, काम की एवज में क्लर्क को दिए थे 500 रूपए
बता दें कि कस्बा बवानी खेड़ा की तहसील में शुक्रवार को रिश्वत मामले को लेकर तहसील परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर 3 दिन से निरन्तर कॉमेंट्स आ रहे थे। वीडियो में एक महिला आरोप लगाती है कि उससे तहसील परिसर के क्लर्क को 500 रुपये किसी काम करवाने की एवज में दिए हैं। तीन दिन से इस प्रकरण की वीडियो निरंतर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रही थी। जिस पर जनता द्वारा भी जमकर कमेंट्स किए जा रहे थे।
सस्पेंड क्लर्क को लोहारू एसडीएम कार्यालय का मुख्यालय किया अलॉट
मामले को लेकर सोमवार को जिला उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए रिश्वत प्रकरण के आरोपी क्लर्क को निलंबित कर मामले की जांच भिवानी के उपमंडल अधिकारी दीपक बाबूलाल करवा को सौंप दी। आदेश में जांच अधिकारी को 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई है। वहीं सस्पेंड हुए क्लर्क को लोहारू एसडीएम कार्यालय का मुख्यालय अलॉट कर दिया गया है।