income tax raid

Haryana में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, घी-चीनी व्यापारी के ठिकानों पर छापा

हरियाणा महेंद्रगढ़

Haryana के नारनौल में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने घी और चीनी व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस अचानक हुई रेड से पूरे व्यापारिक जगत में हलचल मच गई है। इनकम टैक्स की टीम ने शहर की नई अनाज मंडी स्थित दुकान और व्यापारी के घर पर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में बीएसएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं, जिससे माहौल और भी गंभीर हो गया है।

सुबह 8 बजे शुरू हुई छापेमारी, व्यापारी लापता
जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स पंचकूला की टीम ने सुबह करीब 8 बजे हितैष पंजाबी की फर्म “दर्शनलाल अशोक कुमार” के नई मंडी स्थित दुकान पर रेड की। इसके बाद टीम करीब 10 बजे मोहल्ला गुरुनानकपुरा स्थित उनके घर पहुंची। जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

itr

व्यापारी एक महीने से गायब
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि व्यापारी हितैष पंजाबी पिछले एक महीने से अपने घर से गायब हैं। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि न तो वे घर पर नजर आते हैं और न ही अपनी दुकान या फर्म में। बताया जा रहा है कि उनका कारोबार छत्तीसगढ़ और दिल्ली में भी फैला हुआ है, जिससे यह जांच और भी दिलचस्प हो गई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें