Haryana Education Board

Haryana Board: परीक्षा से बड़ा फैसला: 22, 23 व 26 फरवरी को खुले रहेंगे बोर्ड कार्यालय

हरियाणा भिवानी

Bhiwani  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 18 फरवरी 2025 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिए गए हैं।

बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा के अनुसार जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि है या जिन विद्यालयों/परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक किसी कारणवश रोके गए हैं, वे 22, 23 और 26 फरवरी 2025 को भी बोर्ड कार्यालय में अपनी शुद्धि करवा सकते हैं। इन तिथियों पर अवकाश होने के बावजूद बोर्ड कार्यालय विशेष रूप से खुला रहेगा, ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

शुद्धि के लिए परीक्षार्थी या संबंधित विद्यालय मुखिया को मूल रिकॉर्ड व सत्यापित प्रतियों के साथ बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद आवश्यक सुधार किए जा सकेंगे। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं शुरू होने के बाद फोटो व हस्ताक्षर से संबंधित शुद्धियां नहीं की जाएंगी।

Whatsapp Channel Join

बोर्ड कार्यालय की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) शाखाएं इन विशेष दिनों में प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक खुली रहेंगी। सभी संबंधित परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों।

अन्य खबरें