ओटीटी पर सनसनी मचाने वाली थ्रिलर ड्रामा सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम’ अब अपने सबसे बड़े टकराव के लिए लौट रही है। फैंस लंबे समय से Baba Nirala और भोपा स्वामी के पाखंडी खेल का अंजाम देखने के लिए बेताब थे, और अब इंतजार खत्म हुआ। 27 फरवरी को ‘Ashram 3 Part 2’ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने जा रहा है, जिसे दर्शक मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।
ट्रेलर की शुरुआत में बाबा निराला (बॉबी देओल) अपने भक्तों को लुभाने के लिए जोशीला भाषण देते नजर आते हैं, लेकिन इस बार कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब पम्मी की धमाकेदार एंट्री होती है। इस बार वह सिर्फ बदला लेने नहीं, बल्कि बाबा की सत्ता को पूरी तरह खत्म करने आई है। इसके लिए वह बाबा के सबसे खास आदमी भोपा स्वामी को उनसे दूर करने की कोशिश करती है। लेकिन क्या पम्मी अपने इरादों में सफल हो पाएगी या बाबा निराला फिर से कोई नया षड्यंत्र रचकर बच निकलेंगे?
सत्ता की लड़ाई या धोखे की नई चाल?
बॉबी देओल ने अपने किरदार को लेकर कहा, “बाबा निराला को लगता है कि वह अजेय हैं, लेकिन सत्ता हमेशा स्थायी नहीं रहती। इस सीजन में वह सबसे कमजोर स्थिति में हैं, लेकिन यही कमजोरी उन्हें और भी खतरनाक बना देती है।” यह सीजन सत्ता, छल और धोखे की नई कहानी लिखने वाला है।
‘आश्रम 3 – पार्ट 2’ की दमदार स्टार कास्ट
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में बॉबी देओल, आदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम किरदारों में नजर आएंगे।