road accident

तेज रफ्तार डंपर ने पुलिस नाके पर तैनात होमगार्ड को कुचला, मौके पर मौत

हरियाणा चरखी दादरी

हरियाणा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला चरखी दादरी से सामने आया, जहां पुलिस नाके पर तैनात होमगार्ड देवेंद्र कुमार को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि देवेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह दर्दनाक घटना दादरी-दिल्ली रोड एनएच-334बी पर गांव इमलोटा के पास हुई। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल दादरी पहुंचाया। जब सांसद धर्मबीर सिंह अस्पताल पहुंचे, तो परिजनों ने रो-रोकर अपना दुख व्यक्त किया और सरकार से मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग की।

गांव रावलधी निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र कुमार करीब 15 वर्षों से होमगार्ड में सेवा दे रहे थे। उनकी अचानक हुई इस दुखद मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें