मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर राज्यसभा सांसद ने व्यापारियों से कही खास बात

पानीपत राजनीति

मंगलवार को पानीपत के सेक्टर 24 स्थित अग्रवाल भवन में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली से राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के व्यापारियों के हित में काम कर रही है। सरकार ने व्यापारियों के लिये कई योजनाएं शुरू की हैं जिनका सीधा लाभ व्यापारियों को मिल रहा है।

आज देश का व्यापारी विश्व के किसी भी देश में जाता है तो उसे सम्मान की नजर से देखा जाता है। यह सब मोदी सरकार की बदौलत हुआ है। पीएम मोदी ने पिछले 9 वर्ष में व्यापारी ही नहीं देश के हर नागरिक का पूरे विश्व में मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है।

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल मंगलवार शाम को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सेक्टर 24 के अग्रवाल भवन में आयोजित करनाल लोकसभा क्षेत्र के व्यापारी सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, जिला प्रभारी संदीप जोशी, पिछड़ा वर्ग की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, पानीपत भाजपा जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता, करनाल जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा आदि भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और सम्मेलन के आयोजक मेघराज गुप्ता ने किया। इस मौके पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में व्यापारियों ने अपनी कई मांगें रखी और उनके मांग पत्र को मेघराज गुप्ता ने मंच के माध्यम से पढ़कर सुनाया।

व्यापारियों के मांग पत्र को मेधराज गुप्ता ने राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल को सौंपा। राज्यसभा सांसद ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा चैंबर ऑफ कामर्स के चेयरमैन विनोद धमीजा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महेश नारंग, श्रीभगवान अग्रवाल प्रधान, गीता ग्रुप से एसपी बंसल, विभु पालीवाल, राकेश जैन, कृष्ण गर्ग, चांद भाटिया, राहुल सिंगला, जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर व रविंद्र भाटिया, राकेश जैन, गोविंद, संजय गोयल, नरेश मित्तल व अनिल मित्तल सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

BJP Vapari Sammelan Photo 2

BJP Vapari Sammelan Photo 3 1