शहर में मंगलवार को दोपहर के समय भड़ावास गेट के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब अचानक ऐतिहासिक भड़ावास गेट का एक हिस्सा गिर गया। वहीं गेट के नीचे से गुजर रहे बाईक सवार व्यक्ति की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई। भड़ावास गेट चौकी पुलिस के साथ मिलकर दुकानदारों ने व्यक्ति को मलबे के नीचे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सामान खरीदकर अपने घर जा रहे था बाईक सवार
मिली जानकारी के अनुसार मेन बाजार से बाइक पर खरीददारी करके गांव कनुका निवासी 68 वर्षीय सुभाष चंद शर्मा अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वो भड़ावास गेट के नीचे पहुंचे, तो गेट का एक ओर का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। बाईक सवार सुभाष चंद शर्मा मलबे के नीचे दब गए। जिन्हें निकलने का मौका नहीं मिल पाया।
शहर के अन्य 3 एंट्री प्वाईंटों पर भी बने है गेट
भड़ावास गेट का हिस्सा गिरने के बाद मौके पर मौजूद वाहन चालकों एवं पैदल राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। गेट के हिस्से के गिरने की सूचना मिलते ही भड़ावास गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों की मदद से व्यक्ति को मलबे के नीचे से निकालकर पुलिस की गाडी में अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि भड़ावास गेट सालों पुराना ऐतिहासिक गेट है। इसी तरह के तीन अन्य गेट शहर के अन्य एंट्री प्वॉइंट पर बने हुए है।

