Breaking: Attack on a youth's house in Jhajjar, bullet hit the door; old dispute caused the firing

Breaking: Jhajjar में युवक के घर पर हमला, गोली दरवाजे में लगी; फायरिंग की वजह पुराना विवाद

बड़ी ख़बर झज्जर

हरियाणा के Jhajjar जिले के कोट गांव में देर शाम एक गंभीर घटना घटी, जब सतबीर नामक व्यक्ति के घर पर फायरिंग की गई। जानकारी के अनुसार, बदमाशों का उद्देश्य सतबीर के पौते को जान से मारना था। यह फायरिंग आपसी झगड़े के चलते की गई है, जो गांव में कुछ दिन पहले हुआ था।

बता दें कि सुनील के दादा सतबीर ने बताया कि उनका घर गांव से बाहर पड़ता है और देर सायं करीब साढ़े 6 बजे दो बाईकों पर सवार होकर गांव के ही 5 युवक पोते को जान से मारने के लिए आए थे। युवकों ने दो बार गोली भी चलाई लेकिन सुनील को गोली नहीं लगी। दो फायर करने के बाद वे युवक वहां से फरार हो गए।

बदले की भावना से की गई इस फायरिंग में गोली घर के दरवाजे पर लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि यह हमला पुरानी दुश्मनी और झगड़े का परिणाम था।

Whatsapp Channel Join

पुलिस अब बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

Read more