Screenshot 20250227 223606 WhatsAppBusiness

एसडी विद्या मंदिर में भव्य भजन संध्या: उज्जैन के शर्मा बंधुओं और शिवांगी भाटिया की भक्ति संगीतमय प्रस्तुति ने बांधा समां

हरियाणा पानीपत

Panipat सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाने वाली श्री एसडी एजुकेशन सोसाइटी के संरक्षण में संचालित एसडी विद्या मंदिर हुडा, पानीपत के लिए हर्ष और गौरव का विषय है कि विद्यालय प्रांगण में पानीपत का पहला पंचदेव मंदिर स्थापित किया गया है। पंचदेवों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 27 फरवरी 2025 को विद्यालय में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

शर्मा बंधुओं और शिवांगी भाटिया की संगीतमय प्रस्तुति से गूंज उठा विद्यालय

इस भजन संध्या में उज्जैन से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक शर्मा बंधुओं ने अपनी मधुर और संगीतमय प्रस्तुतियों से भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित कर दी। वे आकाशवाणी और दूरदर्शन के चर्चित कलाकार हैं, जिन्होंने पिछले 25 वर्षों में अपनी सुरीली आवाज़ से लाखों भक्तों को मंत्रमुग्ध किया है। भक्ति संगीत ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित शर्मा बंधुओं ने भगवान शिव, श्री राम, श्री कृष्ण, हनुमान जी और देवी माता के भजन गाकर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद प्रदान किया। उनके भजनों की धुन पर श्रोता भावविभोर होकर झूमने लगे।

Whatsapp Channel Join

इसके साथ ही टी-सीरीज़ भक्ति संस्कार की प्रसिद्ध गायिका शिवांगी भाटिया ने भी अपने भजनों से समां बांध दिया। उनकी मधुर आवाज़ ने कार्यक्रम में एक नया रंग भर दिया और भक्तगण आनंदित हो उठे।

विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

कार्यक्रम की एक विशेष प्रस्तुति में विद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं ने भगवान शिव के भजन ‘चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों’ पर एक सुंदर और मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। उनकी शानदार प्रस्तुति ने पूरे विद्यालय परिसर को शिवमय बना दिया।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर श्री एसडी एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान अनूप गर्ग, संरक्षक रोशन लाल मित्तल, सचिव  नरेश गोयल सहित सोसायटी की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के चेयरमैन सतीश चंद्रा, सचिव तुलसी सिंगला, वाइस चेयरमैन  विकास गर्ग ने शर्मा बंधुओं और सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनु गुप्ता ने मुख्य अतिथियों सहित सभी गणमान्य सदस्यों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।