girl from Punjab was gang-rape

Hisar में पंजाब की युवती से गैंगरेप, कार में लिफ्ट देकर पिलाया नशीला पदार्थ

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में पंजाब की युवती(girl from Punjab) को मानसा जाने के लिए अनजान युवकों से कार से लिफ्ट(lift in a car) लेनी महंगी पड़ गई। कार सवार 28 साल की युवती को मानसा ले जाने के बजाय हिसार(Hisar) के आदमपुर में किन्नुओं के आग में ले गए। जहां 4 लोगों ने पहले उसे शराब पिलाई। फिर उसे नशीला पदार्थ(given drugs) भी पिलाया। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप(gang-rape) किया। इसके बाद वह नग्न हालत में ही वहां से किसी तरह भाग निकली।

पुलिस के मुताबिक 28 साल की युवती फतेहाबाद के रतिया में बुआ के पास रहती है। वह मानसा में बहन से मिलने के लिए जा रही थी। इस बारे में उसने मानसा पुलिस के पास जाकर शिकायत की। मानसा पुलिस ने जीरो FIR दर्ज की। जिसे हिसार की आदमपुर पुलिस को भेज दिया गया। यहां पुलिस ने रेप करने वाले 4 आरोपियों सागर, शेर सिंह, सलीम खान और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आज युवती की मेडिकल जांच कराएगी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

girl from Punjab was gang-rape - 2

पंजाब के मानसा जिले के बरेटा थाने में पुलिस को दिए बयान में मानसा जिले की 28 वर्षीय युवती ने बताया कि वह 2-3 महीने से रतिया में अपनी बुआ के पास रह रही है। 28 जून को शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी बहन से मिलने के लिए रतिया बस स्टैंड पर मानसा जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। उसी समय एक कार उसके पास आकर रुकी। उसमें बैठे युवकों ने शीशा नीचे कर उससे मानसा जाने का रास्ता पूछा। उसने रास्ता बताया और जब वे जाने लगे तो उन्होंने उससे पूछा कि वह कहां जा रही है।

Whatsapp Channel Join

दबाव डालकर कार में बैठाया

जब उसने बताया कि वह अपनी बहन के पास मानसा जा रही है, तो उन्होंने उसे यह कहकर कार में बैठा लिया कि वे उसे वहीं छोड़ देंगे। वह हिचक रही थी तो उन्होंने दबाव डालकर कार में बिठा लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कार में 4 लोग बैठे हुए थे। उन्होंने सीट एडजस्ट करने के बहाने उसे बीच में बैठा लिया। इसके बाद उसे मानसा की जगह किसी दूसरे रास्ते पर ले जाने लगे।

girl from Punjab was gang-rape - 3

बंधक बनाकर ले गए आदमपुर

लड़की ने बताया कि जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी एक न सुनी और उसे बंधक बनाकर आदमपुर ले गए और सागर व उसके साथियों ने उसे घर के एक कमरे में बंद करके उसके साथ रेप किया। वह चिल्लाती रह गई। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। रेप करने के कारण वह बेहोश हो गई।

किन्नुओं के बाग में ले जाकर किया गैंगरेप

अगले दिन शाम को वे उसे जबरन बड़ी गाड़ी में बैठाकर भादरा-नोहर राजस्थान में किन्नू के बाग में ले गए। उसे वहां उतारकर पहले ​जबरन शराब पिलाई गई और बाद में कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में सागर, शेर सिंह और सलीम खान ने भी शराब पी और नशीला पदार्थ खाया। इसके बाद उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। इस दौरान सागर का नाना भी मौके पर उनके साथ था और उसने भी उसके साथ रेप किया।

नग्न हालत में भागी

पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपियों ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। वह नग्न हालत में ही किसी तरह वहां से भाग निकली। उसने बुआ के लड़के को कॉल करनी चाही लेकिन उसका फोन नहीं लगा। इसलिए अपने भीखी मानसा में रहने वाले परिचित को कॉल किया। इसके बाद परिचित एक अन्य साथी के साथ आया और गाड़ी में उसे बुआ के घर छोड़ गया। उसके बाद उसने बुआ को पूरी बात बताई। उसके फाड़े कपड़े भी उसके पास ही थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी।

अन्य खबरें