हरियाणा के Panipat जिले के एक सरकारी स्कूल में 11वीं की छात्रा ने जहर निगल लिया, जिससे उसके मुंह से झाग निकलने लगा और उल्टियां होने लगीं। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया।
घटना तहसील कैंप स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है, जहां सुबह की प्रार्थना के बाद पढ़ाई शुरू हुई थी। कुछ ही देर बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी। उसने उल्टियां करनी शुरू कर दीं और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। यह देख स्कूल के टीचर और स्टाफ तुरंत छात्रा को उठाकर नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि छात्रा ने जहर निगला है। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ICU में भर्ती किया गया और इलाज शुरू कर दिया गया। डॉक्टरों की निगरानी में उसकी स्थिति पर ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छात्रा ने जहर क्यों निगला। छात्रा फिलहाल बात करने की हालत में नहीं है। छात्रा के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई और वे अस्पताल पहुंच चुके हैं।