Ajay Chautala speaks harshly again

Ajay Chautala के फिर बिगड़े बोल, हुड्डा को टिकट के लिए प्रियंका की चुन्नी और वेणुगोपाल की उठानी पड़ेगी चप्पल

बड़ी ख़बर फरीदाबाद

Haryana प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद भले ही जननायक जनता पार्टी के बारे में जनता के बीच कोई हवा नजर नहीं आ रहे हो, लेकिन किसी न किसी सूरत में अब भी जनता की जुबान पर पार्टी बनी हुई हैं। मंगलवार को जजपा वरिष्ठ नेता अजय चौटाला(Ajay Chautala) के फरीदाबाद(Faridabad) में फिर से बोल बिगड़ते(speaks harshly again) हुए नजर आए। उन्होंने भाजपा(BJP) और कांग्रेस(Congress) पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली।

अजय चौटाला ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में ये काम जनता का है, हमारा काम पार्टी की नीतियों को जनता के बीच पहुंचाना है और विरोधी पार्टियों की सच्चाई को लोगों के सामने लाना हैं। हमारी ओर से बखूबी तौर पर अपनी पार्टी की बातों को जनता के सामने रखा जा रहा हैं। उन्होंने भाजपा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले 75 पार का नारा लगाते थे और 40 सीटें लाकर यमुना पार पहुंच गए। उसके बाद मोदी की गारंटी का नाम लेते हुए छाती पर हाथ मारकर कहते थे कि इस बार 400 पार 240 सीटें लेना भी भारी हो गया। वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्हें तो अपनी टिकट का भी भरोसा नहीं हैं। उन्हें अपनी ही टिकट के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के आगे हाथ जोड़ने पड़ेंगे, प्रियंका की चुन्नी और वेणुगोपाल की चप्पल उठानी पड़ेगी।

Ajay Chautala speaks harshly again - 2

जजपा पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में नेताओं का आना-जाना लगा रहता हैं। हमारी पार्टी में पहले सम्पत सिंह और निशान सिंह का नाम बुलता था, अब कहीं भी उनका नाम लिया जाता हैं। चुनाव के दौरान दोनों कहीं भी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी पार्टी को चुनकर बोलते है कि ये हिंदू, ऐसे लोग नफरत फैलाने का काम करते हैं, जनता में मतभेद पैदा करते हैं। पार्टी की शुरूआत के दौरान उन्होंने भी शिवजी और गुरूनानक की फोटो दिखाई थी। गठबंधन के फैसले पर अजय चौटाला ने कहा कि हम अपने फैसले पर कायब है, भाजपा किसी को भी सर पर उठा सकती हैं।

Whatsapp Channel Join

ajay chautala s

अन्य खबरें

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य