Bhupendra Hooda vented his anger on BJP

Haryana में भूपेंद्र हुड्डा ने प्रैसवार्ता कर BJP पर निकाली भड़ास, बोलें चुनाव को लेकर जनता के लिए घोषणाओं के लगाए ढेर

बड़ी ख़बर हरियाणा

Haryana : चंडीगढ़ में सोमवार को कांग्रेस(Congress) पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press Conference) का आयोजन किया गया। जिसमें नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा(Bhupendra Hooda) सवाल पूछते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि हरियाणा को कुछ नहीं दिया गया। इसलिए जनता का हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा(Haryana Maange Hisaab Yatra) को बढ़-चढ़कर समर्थन मिल रहा है, क्योंकि जनता आज महंगाई से पूरी तरह परेशान नजर आ रही हैं।

वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी, क्योंकि प्रदेश में 36 बिरादरी ने हुड्डा को लाने का मन बना लिया है। जनता भी जान चुकी है कि भाजपा(BJP) सरकार में केवल आश्वासन और घोषणाओं के कुछ नहीं मिल पाना है। जनता को सब्सिडी के सपने दिखाकर महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है। आम नागरिक के लिए अपना जीवन चलाना मुश्किल हो रहा है।

Bhupendra Hooda vented his anger on BJP - 2

हरियाणा प्रदेश महंगाई और बेरोजगारी में नंबर वन पर पहुंच चुका है। किसानों को दुगनी आमदनी का सपना दिखाकर किसानों की लागत को बढ़ा दिया गया है। हरियाणा नॉन स्टॉप नहीं फुल स्टॉप बन गया है, अस्पताल में डॉक्टर, स्कूलों में अध्यापक नहीं है। 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय ज्यादा थी और अब बीजेपी सरकार आने के बाद हरियाणा पिछड़ गया। 1600 करोड़ बिजली बिल माफ किया।

अन्य खबरें