logo

हरियाणा की शाम की बड़ी खबरें- सनसनीखेज घटनाएं

बड़ी ख़बर कुरुक्षेत्र चरखी दादरी झज्जर पलवल फरीदाबाद भिवानी हरियाणा हिसार

चरखी दादरी प्रशासन ने अवैध रूप से लगाए गए फ्लैक्स-बैनरों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। सार्वजनिक संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत दोषियों पर सजा और जुर्माना तय किया जाएगा। दादरी डीसी ने नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए हैं कि मंदिरों, सामुदायिक भवनों और सार्वजनिक शौचालयों जैसी जगहों पर लगे सभी बैनरों को हटाया जाए।

सीसीटीवी में कैद हुईं ‘चोरनियां’

भिवानी रेलवे पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन महिलाओं की पहचान की गई, जो आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने इन्हें महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया है।

Whatsapp Channel Join

डॉक्टर की गिरफ्तारी से बवाल

फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की हिरासत पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ा विरोध जताया है। आईएमए ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर डॉक्टर को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो जिलेभर के डॉक्टर मेडिकल सेवाएं ठप कर देंगे। यह मामला तब गरमाया, जब अस्पताल के बाउंसरों ने इलाज के पैसे कम देने पर एक वकील से मारपीट की।

दरिंदगी की सजा – 20 साल कैद

कुरुक्षेत्र की फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी युवक को 20 साल की कठोर सजा सुनाई है। पोक्सो एक्ट के तहत दोषी अमन को 30 हजार रुपए जुर्माना भी भरना होगा।

नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी

झज्जर पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है। ये आरोपी विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे। पुलिस ने तीन दिन में ही इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

3 साल से फरार था रिश्वतखोर, अब पहुंचा हवालात

हिसार के नारनौंद में सरकारी नौकरी के नाम पर 15 लाख की रिश्वत मांगने वाले आरोपी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन साल से फरार इस आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।

प्रेम-प्रसंग में खूनी खेल – पति-पत्नी ने साथी संग की हत्या

पलवल में एक महिला ने अपने पुराने प्रेमी को दर्दनाक तरीके से मार डाला। साड़ी से गला घोंटने के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने महिला, उसके पति और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य खबरें