रिलायंस Jio ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। जियो ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिये हैं। जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये का था जिसका दाम बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है। जियो ने अपने सभी मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान के रेट बढ़ा दिये हैं। इसके अलावा पोस्टपेड प्लान का रेट भी बढ़ा दिया है।
रिलायंस जियो ने हाल ही में टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा की है। मौजूदा सभी डेटा प्लान को को थोड़ा और महंगा कर दिया गया है। ये नए रेट 3 जुलाई 2024 से महंगे हो जाएंगे। जियो का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये की जगह 189 रुपये में मिलेगा। जियो ने प्लान में 22% की बढ़ोतरी है। हैरानी की बात यह है कि इस बढ़ोतरी की घोषणा जियो ने भारती एयरटेल से पहले की है। जियो ने अपने 19 प्लान के टैरिफ बढ़ाए हैं, जिनमें 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड ऑप्शन हैं।
रिलायंस जियो का प्लान 155 रुपये से शुरू है। अब 3 जुलाई से ये प्लान 189 रुपये से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। 209 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 249 रुपये होगी और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी। 239 रुपये का प्लान जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता था, अब ऐसा नहीं होगा। 239 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 299 रुपये होगी और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।