Haryana, BJP has played with stars

हरियाणा में BJP ने कर दिया तारा-सितारा के साथ खेला, हुड्डा को CM चेहरा घोषित कर चुनाव में नहीं जाएगी Congress

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में अमित शाह(Amit Shah in Haryana) ने आकर यहां पर चल रही भाजपा(BJP) बनाम कांग्रेस राजनीति में बड़ा खेला कर दिया है। हरियाणा में भाजपा ने पहली बार विधानसभा चुनाव से पहले अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करने के बाद अब अमित शाह ने गेंद कांग्रेस के पाले में फेंक दी है। अभी तक हरियाणा भाजपा के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके पुत्र मोह में पड़ा होने का आरोप लगाते हुए बापू बेटा के नाम से पुकार रहे थे, लेकिन अब अमित शाह ने उन्हें नया नाम दे दिया है तारा सितारा।

बता दें कि सीएम उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा हरियाणा में किस तरह से मजबूत चल रही कांग्रेस को घेरेगी व यहां पर फिर से सरकार बनाने की अमित शाह ने क्या रणनीति बनाई। इस पर चर्चा करेंगे और साथ ही चर्चा करेंगे कि अमित शाह के बयान से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कद कितना बढ़ गया और भूपेंद्र हुड्डा किस स्थिति में हैं। वहीं सोनिया की आंखों का तारा यानि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनका सितारा यानि दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा के बापू बेटे को यह नया नाम अमित शाह ने पंचकूला में आयोजित भाजपा विस्तरत कार्यकारिणी की बैठक में दिए। उन्होंने हरियाणा के इस बापू बेटा पर हमला बोलकर भाजपा का सीएम उम्मीदवार नायब सिंह सैनी को घोषित कर दिया है।

Haryana, BJP has played with stars - 2

यह पहला अवसर है जब हरियाणा में सीएम उम्मीदवार घोषित कर भाजपा विधानसभा चुनाव में उतरेगी। दरअसल, कांग्रेस की जग जाहिर गुटबाजी के चलते वह राज्यों के चुनावों में अमूमन अपना सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करती है। सीएम उम्मीदवार की घोषणा न करने के पीछे उसकी सोच होती है कि सीएम पद के अन्य दावेदारों के समर्थकों के वोट कहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों से न छिटक जाए। हालांकि भाजपा ने भी पिछले कुछ वर्षों में जिन राज्यों में चुनाव हुए उनमें से अधिकांश में किसी को सीएम प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन जो भी दल सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करता, उसका विपक्षी दल चुनाव प्रचार के दौरान यह हमला बोलता है कि इनका सीएम कौन होगा, हमारा तो नाम समाने हैं। यानि सीएम उम्मीदवार न होने पर नेतरत्व विहिन पार्टी को वोट न देने या गुटबाजी के कारण सीएम उम्मीदवार घोषित न होने का आरोप लगता है।

Haryana, BJP has played with stars - 3

चुनाव से पहले फतह हासिल

ऐसे में हरियाणा में भाजपा ने सीएम उम्मीदवार घोषित कर विधानसभा चुनाव से पहले इस मोर्चे पर तो फतह हासिल कर दी है। मौजूदा मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ने की घोषणा अमित शाह के पंचकूला में करने पर अब कांग्रेस को भी इस ओर सोचना पड़ सकता है। हालांकि सीएम उम्मीदवार घोषित न करने के पीछे उसकी यह मंशा भी होती है कि उनके उम्मीदवारों को सभी धड़ों के मत मिल जाएं।

हुड्डा के सामने पैदा कर दिया संकट

अब मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर भाजपा ने कांग्रेस के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने भी संकट पैदा कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस हुड्डा को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर हरियाणा के चुनाव मैदान में नहीं उतरने वाली। लोकसभा चुनाव में भिवानी से श्रुति चौधरी का टिकट कटने व भूपेंद्र हुड्डा पर गलत टिकट बंटवाने का आरोप लगाते हुए किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ी तो शैलजा व रणदीप के भी बगावती जैसे सुर दिखने लगे। इस पर हाईकमान को हरियाणा के 40 बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाकर मीटिंग करनी पड़ी और सख्त लहजे में गुटबाजी रोककर विधानसभा चुनाव में जाने की हिदायत देनी पड़ी।

Haryana, BJP has played with stars - 4

चेहरे की घोषणा पहले नहीं करेगी कांग्रेस

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सभी नेताओं को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस सीएम चेहरे की घोषणा चुनाव से पहले नहीं करेगी। ऐसे में भाजपा का सीएम चेहरा सामने होने पर हुड्डा खेमे को प्रचार के दौरान दिक्कत आ सकती है। हालांकि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से हुड्डा की ही हरियाणा को लेकर चली उससे लगता है सीएम पद पर सबसे मजबूत दावेदारी उनकी ही रहेगी। लेकिन जीत का परचम फहरने के बाद क्या हो इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता।

Haryana, BJP has played with stars - 5

भाजपा का प्रचार बनेगा हथियार

वहीं दूसरी ओर शैलजा व हाल ही में भाजपा से वापस कांग्रेस में आए बीरेंद्र सिंह के समर्थक उनके अगले सीएम होने का प्रचार कर रहे हैं। यह भाजपा का आने वाले समय में प्रचार का हथियार बनेगा। बहरहाल अमित शाह के आने के बाद से प्रदेश में विधानसभा चुनाव का रंग दिखना शुरू हो गया है। जोकि जुलाई के अंत तक पूरा गहरा दिखने लगेगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *