internet service started at 6 o'clock

Nuh में 80 किमी की ब्रजमंडल यात्रा 4 घंटे में सम्पन्न, 6 बजे इंटरनेट सेवा चालू, जानें क्या बोला मुस्लिम समुदाय

बड़ी ख़बर नूंह हरियाणा

पिछले साल हुई Nuh हिंसा के बाद सोमवार को हरियाणा के नूंह(Nuh) में ब्रजमंडल यात्रा(Braj Mandal Yatra) आयोजित की गई। यह यात्रा कर्फ्यू जैसे हालात के बीच पांडवकालीन शिव मंदिरों से शुरू हुई। हिंसा की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सोमवार शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया था, जो बाद में चालू(internet service start) कर दिया गया। वहीं मुस्लिम समुदाय(Muslim community) के लोगों द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया गया। वहीं यात्रा मात्र 4 घंटे में सम्पन्न(completed in 4 hour) हुई।

बता दें कि यात्रा का समय सुबह 10 बजे था, लेकिन यह लगभग तीन घंटे की देरी से शुरू हुई। नलहड़ेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद यात्रा का आरंभ हुआ। इसके बाद, पुलिस की गाड़ियों के साथ साधु-संतों और श्रद्धालुओं का काफिला फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर मंदिर और फिर पुन्हाना के सिंगार श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहाँ यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान कहीं भी कोई उपद्रव की खबर नहीं आई। 80 किलोमीटर लंबी यात्रा के लिए प्रशासन ने 5 घंटे का समय निर्धारित किया था, लेकिन यह 4 घंटे में ही पूरी हो गई।

internet service started at 6 o'clock - 2

नूंह में 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और अरावली की पहाड़ियों की निगरानी ड्रोन के जरिए की जा रही थी। यात्रा को दोनों तरफ से पुलिस ने सुरक्षा कवर दिया था, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Whatsapp Channel Join

internet service started at 6 o'clock - 3

मुस्लिम समुदाय का सहयोग

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने यात्रा से पहले कहा था कि पिछली बार हुई हिंसा से मुस्लिम समुदाय(Muslim community) पर लगा दाग मिटाने का यह एक अच्छा अवसर है। उन्होंने सभी से इस यात्रा को सफल बनाने का अनुरोध किया था। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई। नलहड़ेश्वर मंदिर और झिरकेश्वर मंदिर के बाद पुन्हाना के सिंगार श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

internet service started at 6 o'clock - 4

श्रद्धालुओं में नहीं दिखा भय

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ने इस आयोजन को सफल बनाया। कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों के बीच यह यात्रा शांति से संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने बिना किसी भय के अपनी धार्मिक गतिविधियों को संपन्न किया और प्रशासन ने अपनी तत्परता और सावधानी से हरियाणा के इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

internet service started at 6 o'clock - 5

अन्य खबरें