Panipat शहर की एक कॉलोनी में एक बंद पड़े मकान से डेडबॉडी बरामद हुई। यह मकान पिछले पांच दिनों से बंद था, और आज आस-पास से दुर्गंध फैलने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ कि भीतर शव हो सकता है। इसके बाद, स्थानीय निवासियों ने कंट्रोल रूम नंबर 112 पर सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। चूंकि मकान का गेट ताला लगा हुआ था, पुलिस ने उसे गैस कटर से काटकर खोलने की कोशिश की। मौके पर श्री महाकाल जनसेवा दल के सदस्य कपिल मल्होत्रा भी एंबुलेंस लेकर पहुंचे और मदद की। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।