BREAKING NEWS : इस वक्त नेपाल से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। प्लेन में क्रू समेत 19 लोग सवार थे। यह काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसके कुछ ही देर बाद यह क्रैश हो गया। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
बता दें कि नेपाल में हर साल औसतन एक उड़ान दुर्घटना होती है। 2010 से, हिमालयी गंतव्य ने कम से कम 12 घातक विमान दुर्घटनाओम को देखा है, जिसमें आज की दुर्घटना शामिल है। बीते साल जनवरी 2023 में यति एयरलाइंस की एक उड़ान पोखरा के केंद्रीय शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित विमान में सवार सभी 72 लोगों की जान चली गई थी। पोखरा के पास पहुंचते ही विमान एक बड़ी खाई में गिर गया और टुकड़ो में टूट गया और आग की लपटों में घिर गया।