Breaking: Three youths of Dhoop Singh Nagar drowned in Panipat canal, family members blocked Sanauli road

Breaking: Panipat नहर में बहे धूप सिंह नगर के तीन युवक, नहर में चल रहा search operation, परिजनों ने किया सनौली रोड जाम

बड़ी ख़बर

Panipat के धूप सिंह नगर क्षेत्र के तीन युवक रविवार को नहर में नहाते समय बह गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सनौली रोड पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

तीनों युवक — जिनकी उम्र क्रमश: 19, 28 और 30 वर्ष बताई जा रही है — नहर में नहाने के लिए उतरे थे। पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीन युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनमें से तीन की तलाश अब भी जारी है।

रेस्क्यू अभियान जारी

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और गोताखोर दल पहुंचा। नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन तेज बहाव के चलते मुश्किलें आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि धैर्य रखें और रेस्क्यू टीम को सहयोग दें।

Whatsapp Channel Join

स्थानीयों में आक्रोश

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय निवासियों ने सनौली रोड को कुछ समय के लिए जाम कर दिया। उनका आरोप है कि नहर के किनारे कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं।

read more news