दिल्ली (NCT) के 11 जिलों की विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में 1 बजे तक कुल 33.31% मतदान हो चुका है। दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 44.59% मतदान
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भी वोटिंग जारी है, जिसमें अब तक 44.59% मतदान हो चुका है। यह चुनाव स्थानीय मुद्दों और उम्मीदवारों के बीच जारी सियासी संघर्ष के कारण चर्चा में बना हुआ है।
तमिलनाडु के इरोड विधानसभा उपचुनाव में 42.41% वोटिंग
वहीं, तमिलनाडु के इरोड विधानसभा उपचुनाव में भी 1 बजे तक 42.41% मतदान हो चुका है। राज्य में इस उपचुनाव के परिणामों पर राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हुई हैं।