एनटीए ने CSIR यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए लाखों कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर चेक किया जा सकता है। यदि वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाए या वेबसाइट क्रैश हो जाए, तो एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर भी लेटेस्ट अपडेट्स और स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी एंटर करनी होगी। ध्यान दें कि किसी कैंडिडेट को पोस्ट या ईमेल के जरिए यूजीसी नेट का फिजिकल स्कोरकार्ड नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा विवरण
सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। 25 और 26 जुलाई को परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। 27 जुलाई को परीक्षा एक ही सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी। यह परीक्षा 187 शहरों के 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस वर्ष कुल 2,25,335 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 1,63,529 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की विधि
सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:
- csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CSIR UGC NET Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- एक लॉगिन पेज खुलेगा, जहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करें।
- रिजल्ट देखने के लिए ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- रिजल्ट देखने के बाद, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।