Deepender Hooda drove a tractor

Deepender Hooda ने चलाया ट्रैक्टर, Tubewell में नहाये, खेत में खाया खाना

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा(Deepender Hooda) शुक्रवार को सोनीपत में किसानों के साथ दिखे। वह ‘हरियाणा मांगे हिसाब(Haryana demands accountability)’ अभियान के तहत बरौदा हलके में पदयात्रा(padyatra in Baroda constituency) कर रहे थे। इस दौरान वह अचानक गंगाना गांव के खेत में पहुंच गए और धान की रोपाई के लिए ट्रैक्टर चलाया। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ट्यूबवेल(Tubewell) के पास गए। वहां पानी चलते देख उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और नहाने लगे। उनके साथ विधायक इंदुराज नरवाल और सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी थे। साथ ही उन्होंने खेत में खाना(ate food in the field) खाया। एक साल पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बरौदा हलके के मदीना गांव में ट्रैक्टर चला चुके हैं।

दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा शुक्रवार को बुटाना से शुरू हुई थी और गंगाना गांव में खत्म हुई। इस बीच, दीपेंद्र हुड्डा ने बरौदा हलके के गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा सरकार पर कई सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने भाजपा से 15 सवाल पूछे हैं, जिनका कोई जवाब भाजपा सरकार के पास नहीं है। बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार की नाकामी को उजागर किया और कहा कि गुजरात में कोई पोर्टल नहीं है तो हरियाणा में पोर्टल के माध्यम से गरीबों को क्यों परेशान किया जा रहा है। उन्होंने किसानों, कर्मचारियों, छात्रों और महिला खिलाड़ियों पर हुए अत्याचारों का भी जिक्र किया।

Deepender Hooda drove a tractor - 2

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज की पदयात्रा के दौरान हजारों समर्थक पहुंचे, जिससे यह साफ है कि भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री की लड़ाई नहीं, बल्कि हरियाणा को बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सर्वे के आधार पर टिकट देगी। जो नेता जनता का प्रिय होगा और उनके काम करवाने में आगे रहेगा, उसी को टिकट दी जाएगी। विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायकों की टिकट भी जनता से पूछ कर दी जाएगी। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी ने हर सीट पर सर्वे के आदेश दिए हैं।

Deepender Hooda drove a tractor - 3

इस पदयात्रा के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी, किसानों की समस्या, और महिलाओं के मुद्दों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इन सवालों का जवाब देने में असमर्थ है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में किसानों, कर्मचारियों, छात्रों और महिला खिलाड़ियों पर अत्याचार किए हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनकी पदयात्रा को मिले समर्थन से साफ है कि लोग बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं।

अन्य खबरें