Many people lost their lives due to heavy rain in Sirsa

Rohtak में बर्खास्त पुलिस जवान का Murder, दोस्त ने की हाथ-पैर बांधकर डंडे से धुनाई

बड़ी ख़बर रोहतक

Rohtak में एक बर्खास्त पुलिस जवान(Dismissed police constable) की हत्या(murder) हो गई। मृतक जवान का नाम बिजेंद्र (40) था, जो हरियाणा पुलिस से बर्खास्त होने के बाद गांव सांघी में रह रहा था। बिजेंद्र शराब पीने का आदी था और उसे उसके दोस्त सुनील उर्फ भोला ने झगड़े के दौरान उसके हाथ-पैर बांधकर(friend tied his hands and legs) लाठी-डंडों से हमला कर मार(beat him with a stick) डाला।

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बिजेंद्र की पत्नी सोनिया के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी सुनील व उसके भाई बंटा की तलाश जारी है। बिजेंद्र की पत्नी सोनिया ने बताया कि बुधवार को बिजेंद्र अपने दोस्त सुनील उर्फ भोला के पास गया हुआ था। वहां किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान सुनील और उसके भाई बंटा ने बिजेंद्र के हाथ-पैर बांध दिए और लाठी-डंडों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

Dismissed police constable murder - 2

सोनिया ने बताया कि जब घटना हुई, वह अपने मायके में थी। बिजेंद्र की हत्या की सूचना उसे उसके जेठ बलवान (मृतक का चचेरा भाई) ने फोन पर दी। सूचना मिलते ही सोनिया मौके पर पहुंची और देखा कि उसके पति का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। बिजेंद्र के शरीर पर चोटों के निशान थे।

Whatsapp Channel Join

भाईयो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पुलिस को घटना की सूचना सदर थाने में दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सोनिया के बयान के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि बिजेंद्र की हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। सोनिया के अनुसार, उसकी और बिजेंद्र की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी की उम्र 7 साल और छोटे बेटे की उम्र 7 साल है।

Dismissed police constable murder - 3

बड़े भाई की पहले हो चुकी मौत

बिजेंद्र करीब 2 साल पहले हरियाणा पुलिस से बर्खास्त हुआ था और उसका मामला कोर्ट में चल रहा है। बिजेंद्र का बड़ा भाई पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। घटना पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने बताया कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य