Family war on Tosham seat

तोशाम सीट पर परिवार की जंग, बहन के सामने Congress ने भाई को उतारा, बंसीलाल के गढ़ में पहली बार फैमली फाइट

बड़ी ख़बर राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए Congress ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने महेंद्रगढ़ जिले की हाईप्रोफाइल तोशाम सीट से अनिरुद्ध चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट बंसीलाल परिवार का गढ़ मानी जाती है, लेकिन इस बार चुनाव में बंसीलाल की विरासत पर मुकाबला देखने को मिलेगा।

बीजेपी ने तोशाम सीट से श्रुति चौधरी को मैदान में उतारा है। श्रुति, बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र सिंह और किरण चौधरी की बेटी हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से अनिरुद्ध चौधरी को उतारा है, जो रणबीर सिंह महेंद्र के बेटे हैं। रणबीर महेंद्र कुछ समय के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

किरण चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, श्रुति को मिला टिकट

इससे पहले तोशाम सीट से किरण चौधरी कांग्रेस की विधायक थीं, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। अब पार्टी ने उनकी बेटी श्रुति चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी आपस में चचेरे भाई हैं, जिससे यह चुनाव और दिलचस्प हो गया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें