Ambala के नारायणगढ़ के रतोर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। भूषण नामक पूर्व सैनिक(retired soldier) ने अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या(killed his brother’s family) कर दी। इस घटना में घायल हुई 7 साल की बच्ची भी अस्पताल में इलाज के दौरान चल बसी(girl who was burnt alive)।
बता दें कि रात करीब 10 बजे भूषण अपने छोटे भाई हरीश के घर पहुंचा। उसके पास कुल्हाड़ी और गंडासी थी। उसने हरीश (42), उसकी पत्नी सोनिया (40), बेटी यशिका (6), बेटे मयंक (4 माह) और मां सुरती देवी (62) पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए पिता ओमप्रकाश को भी उसने घायल(Om Prakash injured) कर दिया। ओमप्रकाश को मरा समझकर वह आगे बढ़ गया। भूषण ने अपनी तीसरी भतीजी परी (7) को भी मारा, लेकिन वह उस समय जीवित थी।

इसके बाद उसने सभी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। परी ने जान बचाने के लिए पास के पानी की हौदी में छलांग लगा दी। पिता ओमप्रकाश घायल अवस्था में गन्ने के खेत में छिप गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परी और ओमप्रकाश को चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को इलाज के दौरान परी की भी मौत हो गई। इस जघन्य अपराध की वजह 2 एकड़ जमीन का विवाद था। भूषण अपने हिस्से की पूरी जमीन अपने नाम कराने का दबाव बना रहा था।
7 साल पहले सेना से रिटायर
पिता ओमप्रकाश ने बताया कि भूषण ने लालच में आकर पूरे परिवार को खत्म कर दिया। भूषण 7 साल पहले सेना से रिटायर हुआ था और 2019 में उसे एनिमल अटेंडेंट की नौकरी मिली थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आरोपी भूषण, उसकी पत्नी पूनम, दोनों बेटे, साला टोनी और जोनी, और साली बेबी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। सोमवार सुबह तक पुलिस ने भूषण, पूनम, टोनी और जोनी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मायका पक्ष को किया शांत
सोनिया के मायके पक्ष के लोग थाने पहुंचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। SP सुरेंद्र भौरिया और DSP मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों के अनुसार भूषण झगड़ालू स्वभाव का था। उसके दो बेटे हैं, जिनमें से एक 9वीं और दूसरा 6वीं कक्षा में पढ़ता है। भूषण का नारायणगढ़ में एक ढाबा भी है।
ओमप्रकाश का चल रहा इलाज
पुलिस ने भूषण और उसके परिवार के सभी सदस्यों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। ओमप्रकाश को भी अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।