Haryana Board

Haryana बोर्ड ने सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तिथि

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

Haryana विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के आवेदन करने की तिथि 3 दिसंबर तक बढ़ाया दी है। इससे पहले पर परीक्षा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 27 नवम्बर निर्धारित की गई थी।

इसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल, विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा मार्च के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया है।

3 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क करें आवेदन

Whatsapp Channel Join

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल, विद्यापीठों के मुखिया बिना विलम्ब शुल्क सहित 3 दिसंबर तक आवेदन करना सुनिश्चित करें। 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 4 से 9 दिसम्बर तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 10 से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवाया जा सकता है।

विद्यालय, गुरूकुल, विद्यापीठ परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है।

ऑनलाइन आवेदन में सही विवरण भरे

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश दिए कि उनके द्वारा जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अन्य खबरें