Haryana tourists create ruckus in Shimla

Shimla में हरियाणा पर्यटकों का हंगामा, बिना लाइसेंस शराब पीकर गाड़ी चलाने पर हुआ मोटा चालान

बड़ी ख़बर पंचकुला

Shimla की खूबसूरत वादियों में घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों(Haryana tourists) को अपनी हरकतों का खामियाजा भुगतना पड़ा, जब उन्होंने हंगाता मचा(create ruckus) दिया। शिमला पुलिस ने इन पर्यटकों पर बिना लाइसेंस(driving without license) और शराब पीकर(drinking alcohol) गाड़ी चलाने के जुर्म में दो चालान काटे हैं। बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये का चालान हुआ है, जबकि शराब पीकर गाड़ी चलाने का जुर्माना कोर्ट तय करेगा।

बता दें कि सोमवार शाम को शिमला रेलवे स्टेशन के पास थार (गाड़ी नंबर HR71L-7600) में सवार हरियाणा के पांच-छह युवक पहुंचे। इन युवकों ने पहले ओवरटेक किया, जिससे स्थानीय लोगों से उनकी बहस हो गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब उन्हीं की गाड़ी में सवार एक अन्य युवक ने ड्राइवर को गलत जगह ओवरटेक करने पर टोका। इस पर वे आपस में ही झगड़ने लगे और हरियाणा के एक युवक ने अपने साथी को सड़क किनारे लगी रेलिंग के ऊपर से नीचे फेंक दिया।

Haryana tourists create ruckus in Shimla - 2

मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर लड़ाई को रुकवाया। इस मारपीट की घटना का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बालूगंज पुलिस को शाम को इस मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोग, जिनसे हरियाणा के युवकों ने बहस की थी, वहां से जा चुके थे। इस कारण से मारपीट की घटना में कोई FIR दर्ज नहीं की गई।

Whatsapp Channel Join

Haryana tourists create ruckus in Shimla - 3

कौन थे ये युवक?

हरियाणा से घूमने आए ये युवक बिलासपुर, यमुनानगर और जगाधरी के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, सुमित राणा गाड़ी चला रहा था, जबकि इसके साथ मोहित गर्ग, गुरविंदर सिंह, अरुण शर्मा और अंकुश भी थे। इन युवकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वे शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। इस वजह से पुलिस ने दो चालान काटे हैं।

अन्य खबरें