permission to build 4 storey building

Haryana : हम गैर-राजनीतिक संगठन, जो हमारी सुनेगा जिंदाबाद, नहीं सुनेगा तो करेंगे मुर्दाबाद, अब लेंगे बड़ा फैसला

बड़ी ख़बर पानीपत

Haryana स्टेट हुडा सैक्टर्स कोन्फीडरेशन(State HUDA Sectors Confederation) के आह्वान पर जिला पानीपत हुडा सैक्टरों के संयोजक बलजीत सिंह(Sectors Convenor Baljeet Singh) ने सैक्टर 6, 7, 8 की आरडब्लयूए की बैठक(RWA held a meeting) में पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हुडा के पुराने सैक्टरों में बिल्डरों को 4 मंजिला इमारते बनाने की इजाजत(permission to build 4 storey building) दे दी हैं। हुडा निवासियों के हित को दरकिनार कर रहन-सहन की व्यवस्था को बिगाड़ कर तहस-नहस किया जा रहा है। सरकार व विभाग की इस कार्यशैली से सभी प्रधानों ने जमकर निंदा की और जोरदार नारेबाजी भी की। बैठक की अध्यक्षता एस.के. त्यागी ने की।

एस.के. त्यागी व बलजीत सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हुडा निवासियो की सरेआम अनदेखी करके मूलभूत सुविधाएं देने की बजाय छीनी जा रही है, क्योंकि 4 मंजिला इमारतो की इजाजत देने से सैक्टरों में व्यवस्था बिगडेगी और विभिन्न तरह की समस्याओं का अंबार लग जाएगा। हम गैर-राजनीतिक संगठन से है, जो हमारी बात सुनेगा जिंदाबाद, नहीं सुनेगा तो मुर्दाबाद करेंगे। एन्हॉसमेंट के नाम पर जिला पानीपत में प्रदेश सरकार ने करोड़ों रूपयों की हुडा निवासियों की लूट की हैं।

उन्होंने बताया कि 250 वर्ग गज के प्लाट-मकान पर करीब 3 लाख की सरेआम लूट की है। इस पूरी लूट में 40 प्रतिशत हुडा निवासी आए और 40 प्रतिशत सैटलमेंट स्कीमों में करीब 2 लाख 30 हजार प्रति मकान-प्लाट से वसूल की गई, बाकी 20 प्रतिशत एन्हॉसमेंट रिकैलकुलेशन के बाद भरी। जिसकी जांच की मांग की है। सैक्टरों में पेयजल सप्लाई होता है, उसके रेट निगम से 4 गुणा फालतू वसूल किए जा रहे है, जो कि लूट का स्पष्ट प्रमाण हैं।

Whatsapp Channel Join

नियमों की अनदेखी, पूरी वसूली जा रही फीस

जिन सैक्टरों में मॉडल स्कूल या प्राईवेट स्कूल खुले है, उनमें पॉलिसी के अनुसार उस सैक्टर के बच्चो की आधी फीस लगेगी और एडमिशन भी जरूरी होगा, लेकिन नियमों की अनदेखी करके स्कूल पूरी फीस वसूल कर रहे हैं, जो कानूनन गलत हैं। 4 अगस्त को हुडा कार्यालय में पानीपत के सभी सैक्टरों की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश संयोजक यशवीर मलिक शिरकत करेंगे, क्योंकि अगर प्रदेश सरकार हुडा कोन्फीडरेशन की नहीं सुनती तो जींद में 15 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश के हुडा निवासियों की एक रैली होगी। जिसमें सरकार के खिलाफ आर-पार का फैसला होगा।

कहां जा रहा डैवलॉपमेंट का हमारा पैसा

धमेंद्र अहलावत व रामपत नैन ने कहा कि इस समय हुडा सैक्टरों में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता है, क्योंकि पूरे शहर में सीवर जाम रहते है। बारिश के पानी की कोई निकासी नहीं है। न पेयजल की क्लोरिनेशन नहीं की जाती है, इसलिए सरेआम हर जगह लूट व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जो पैसा हम डैवलॉपमेंट के नाम पर देते है, वो कहां जा रहा है। इसलिए हमारी मांग है कि हुडा और नगर-निगम के सभी वर्कऑर्डर की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए। आधे से ज्यादा सैक्टरों में एसटीपी भी नहीं है, न ही 10 माह से झाडू लग रही हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर मा. रणधीर सिंह, रामपत नैन, मोहब्बत सिंह, धमेंद्र अहलावत, एस.के. त्यागी, महाबीर सिंह, जयपाल रोहिल्ला, रणधीर मलिक, सतबीर सिंह, ओमप्रकाश नंबरदार, विवेक गाबा, हरिराम नंबरदार, गौरीदत्त, लिछमी देवी, परमेश्वरी आदि सहित अनेक मौजूद रहे।

अन्य खबरें