हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज के पद पर कार्यरत डॉ. Krishna Kumar ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उनके जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन करने की संभावना है। माना जा रहा है कि डॉ. कृष्ण कुमार रेवाड़ी जिले की बावल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
बावल सीट से वर्तमान विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल की टिकट पर खतरा मंडरा रहा है। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में इस सीट को होल्ड पर रखा है, और आज पार्टी की दूसरी सूची में बावल सीट के उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है।
डॉ. कृष्ण कुमार का परिचय
डॉ. कृष्ण कुमार रेवाड़ी जिले के गांव भटेड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने रेवाड़ी सहित हरियाणा के कई जिलों में चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) के पद पर सेवाएं दी हैं। वर्तमान में उनकी नियुक्ति पंचकूला स्थित स्वास्थ्य विभाग में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के रूप में थी। मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं पैरवी
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार को बावल सीट से टिकट दिलाने के लिए पैरवी कर रहे हैं। इस्तीफा मंजूर होते ही डॉ. कृष्ण कुमार बीजेपी जॉइन करेंगे।
डॉ. कृष्ण कुमार की प्रतिक्रिया
दैनिक भास्कर से बात करते हुए डॉ. कृष्ण कुमार ने नौकरी से इस्तीफा देने की पुष्टि की। बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही वह आगे की जानकारी देंगे।