हरियाणा के Hisar शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए हरियाणा व्यापार मंडल ने बड़ा फैसला किया है। बता दें कि हिसार की आटो मार्केट में 11 दिन पहले सरेआम फायरिंग, फिरौती और रंगदारी की घटना सामने आई थी, जिसके विरोध में आज हिसार बंद का ऐलान किया गया है। शहर की 72 मार्केट एसोसिएशन दुकानें व बाजार बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर और कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बंद रहेंगे।
इसके अलावा, बार एसोसिएशन ने भी वर्क सस्पेंड रखने और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ओपीडी बंद रखने का आह्वान किया है। इस संबंध में हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने वीरवार शाम को शहर के अनेक इलाकों में पैदल मार्च निकाला और दुकानदारों से शहर बंद का समर्थन करने की अपील की।
चंडीगढ़- दिल्ली तक जाएगा संदेश
बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा हिसार की आटो मार्केट में दिनदहाड़े फायरिंग करके करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के विरोध में शुक्रवार को हिसार बंद ऐतिहासिक रहेगा और अपराधियों के खिलाफ शहर बंद के इस संदेश की गूंज चंडीगढ़ और दिल्ली तक सुनाई देगी।
उन्होंने कहा कि आटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम में फायरिंग कर 5 करोड़ रूपए की फिरौती मांगने की घटना को 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ नहीं पाई है। बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है और सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल रही है। सरकार को व्यापारी व आम जनता के जान-माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने होंगे।