HSSC announced recruitment

HSSC ने निकाली 6 हजार Police Constable की भर्ती, नियमों में फेरबदल, पूरी कब से आवेदन शुरू

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल(police constable) के 6 हजार पदों पर भर्तियां करने का निर्णय लिया है। इन भर्तियों के लिए 8 जुलाई तक आवेदन(application start) किया जा सकता है। खास बात यह है कि जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि इस भर्ती में 5 हजार पुरुष कांस्टेबल और एक हजार महिला कांस्टेबल शामिल होंगे। उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है और उसकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। जिन युवाओं ने पहले ही इस भर्ती के लिए आवेदन किया था और अब वे ओवरएज हो चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें दोबारा फीस जमा कराने की जरूरत नहीं है। आयोग ने यह भी बताया है कि उम्मीदवारों को PMT (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) के बाद PST (फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट) पास करना होगा।

HSSC announced recruitment - 2

फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट में पुरुषों को 2.5 किलोमीटर की दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी। महिलाओं के लिए एक किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी और एक्स सर्विसमैन के लिए एक किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी। भर्ती प्रक्रिया में नॉलेज टेस्ट भी शामिल है, जो 94.5 प्रतिशत का होगा। कुल अंक 100 होंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हर प्रश्न के 0.945 अंक होंगे। इस पेपर में जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, करंट अफेयर, जनरल रीजनिंग, कृषि, पशुपालन, न्यूमेरिकल जैसे विभिन्न विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

HSSC announced recruitment - 3

ये नियम अनिवार्य

कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के 10 प्रतिशत अंक और हरियाणा की बेसिक नॉलेज से संबंधित 20 प्रतिशत अंक होंगे। HSSC की इस नई घोषणा से पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को भर्ती होने का अच्छा अवसर मिलेगा। कई युवा पहले ही पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं और अब वे इसके लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और नॉलेज टेस्ट दोनों पास करने होंगे ताकि वे चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ सकें। फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट में दौड़ के अलावा कोई अन्य शारीरिक परीक्षा नहीं होगी, जिससे उम्मीदवारों के लिए यह प्रक्रिया सरल हो जाती है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *