young man to death at a dhaba in Panipat exposed

Panipat में ढाबे पर युवक की पीटकर हत्या करने की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी Arrested

बड़ी ख़बर

करहंस गांव के पास स्थित ढाबे पर युवक की पीट पीटकर हत्या करने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए थाना समालखा पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ डीके निवासी जौरासी खालसा के रूप में हुई।

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना समालखा में करहंस निवासी हरिचंद पुत्र सुरेश कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि 15 फरवरी की देर शाम वह भतीजे नवीन व दोस्त अंकित के साथ नवीन की कार में सवार होकर गांव के नजदीक हांडी स्पाइसी ढाबा पर खाना खाने के लिए गए थे। ढाबा पर पहुचने के बाद अंकित कार में ही बैठा रहा और उसने व नवीन ने नीचे उतर कर खाना पैक करने का आर्डर दिया। आर्डर देकर दोनों कार के पास खड़े होकर बातचीत करने लगे। तभी दो अज्ञात युवक उनके पाए आए और वहा से जाने के लिए कहा।

उन्होंने खाना लेकर जाने की बात कही तो दोनों युवकों ने ढाबा में बैठे अपने साथियों को आवाज देकर बुला लिया। दोनों आरोपियों ने अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से डंडे, सरियें व लोहे की पाइप से हमला कर दिया। झगड़ा देखकर अंकित भी गाड़ी से उतरा और भागने के लिए कहा। जान बचाने के लिए नवीन भागकर ढाबा के उपर चला गया। सभी आरोपियों ने मिलकर नवीन को अंदर घेर कर सिर में पाईप व सरियों से चोट मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए हथियारों सहित बाइक से फरार हो गए।

इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम

बेहोशी की हालत में नवीन को समालखा सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने नवीन की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। शिकायत पर थाना समालखा में आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 506 के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में 25 फरवरी को नवीन की मौत होने के बाद दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 302 इजाद की गई थी।

पुलिस ने 2 दिन का रिमांड किया हासिल

इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना समालखा पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर सघंन जांच करते हुए सोमवार देर शाम आरोपी दीपक उर्फ डीके पुत्र जौरासी खालासा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी राहुल, अमन, पवन निवासी पट्टीकल्याणा, मनीष व अजय निवासी मच्छरौली, अश्वनी उर्फ गोलू निवासी चुलकाना व अंशु निवासी जुरासी खालसा के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ डीके को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त डंडे, रॉड बरामद करने व वारदात में शामिल उसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *