हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल जहां चुनावी रणनीतियां बनाने में जुटे हैं, वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री JP Dalal ने एक विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जेपी दलाल ने मंच से कहा कि हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “अगर किसी कारण से हमारी सरकार नहीं बन पाई, तो भी दिल्ली के हमारे नेता 6 महीने से ज्यादा किसी और की सरकार को टिकने नहीं देंगे।
” यह बयान उन्होंने हरियाणवी भाषा में दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के आने की चर्चाएं हैं, अरे खस्मों (भाईयों) ये इतना (लोकसभा चुनाव में) रोला कर रखा था जब भी आधी- आधी हो गई 44- 42 है। मैं तो बुरी से बुरी कहता हूं। अगर भगवान रुस गया, या फिर उक-चूक रह गई तो हमारे दिल्ली वाले छठां महीना नहीं पकड़ने देते। जेपी दलाल का कहना है कि अगर सरकार बन भी गई तो हमारा शीर्ष नेतृत्व 6 महीनें भी उनकी सरकार नहीं चलने देंगे।
लोकसभा चुनाव का जिक्र
जेपी दलाल ने 2024 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रामक प्रचार किया था, जिसके चलते 44 विधानसभा सीटों पर उनकी बढ़त थी, जबकि 42 सीटों पर बीजेपी आगे रही थी। उन्होंने दावा किया कि जनता फिर से बीजेपी को समर्थन देगी और हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी।
बयान के बाद बढ़ी सियासी तल्खियां
जेपी दलाल के इस बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में तल्खियां बढ़ना तय है। उनके इस बयान पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आने वाली हैं, जो सियासी माहौल को और गर्मा सकती हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इस मुद्दे पर और भी बहस छिड़ सकती है।