Kachha gang spread terror

Rewari पॉश एरिया में कच्छा गिरोह का छाया आतंक, चोरी की 4 घटनाओं को दिया अंजाम

बड़ी ख़बर रेवाड़ी

Rewari के पॉश एरिया सेक्टर-3 में कच्छा गिरोह(Kachha gang) का आतंक छाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों में इस गिरोह ने चार चोरी की घटनाओं को अंजाम(incidents of theft) दिया है। इनमें से कुछ घर रिटायर्ड सीनियर अधिकारियों के थे। कई घरों में लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरों में गिरोह के सदस्य अर्धनग्न अवस्था(semi naked state) में कैद हुए हैं।

सेक्टर-3 के निवासियों ने एसपी गौरव राजपुरोहित से मिलने की कोशिश की, लेकिन किसी कारणवश वे एसपी से नहीं मिल पाए। इसके बाद उन्होंने एसपी के अधीनस्थ कर्मचारियों से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग की। शिकायत करने वालों में रिटायर्ड एक्सईएन अजय सिक्का, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव के पति बलजीत यादव, राजेंद्र प्रसाद मुदगिल, मनोज कुमार और अन्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से कच्छा गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्य अपने पूरे शरीर पर ऐसा केमिकल लगाते हैं जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

Kachha gang spread terror - 2

इसके अलावा वे हाथों में दस्ताने भी पहनते हैं, ताकि उनके फिंगरप्रिंट न मिल सकें। गिरोह ने कुछ ही दिनों में 4 घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। मनोज कुमार के घर में चोर ग्रिल तोड़कर घुसे और नकदी चोरी कर ले गए। जब मनोज कुमार जागे और चोरों को पकड़ने की कोशिश की, तो वे भागने में सफल रहे। इसी तरह, मकान नंबर 939 का दरवाजा तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

बीती रात चोरों ने रिटायर्ड एक्सईएन अजय सिक्का के घर में भी चोरी की कोशिश की। हालांकि लोगों के जाग जाने के कारण चोर भाग गए। सेक्टर-3 के निवासियों ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोर रात के अंधेरे में अर्धनग्न अवस्था में घरों में घुसते हुए नजर आए। चोरों ने हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे। सेक्टर-3 के निवासियों ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि अब तक हुई सभी चोरी की वारदातों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

गश्त बढ़ाने के लिए लगाई गुहार

सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज से भी कई बार मिल चुके हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। एसपी से मांग की कि रात के वक्त इलाके में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि चोरों को पकड़ा जा सके और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि कच्छा गिरोह के आतंक से लोग बहुत परेशान हैं और उनकी सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *