Ranbir Gangwa

Haryana में अब अपराधियों की नहीं खैर, Ranbir Gangwa बोलें घटनाओं पर CM Saini का कड़ा संज्ञान

बड़ी ख़बर रेवाड़ी

Haryana के विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा(Ranbir Gangwa) ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। हाल ही में प्रदेश में हुई घटनाओं पर मुख्यमंत्री नायब सैनी(CM Saini) ने कड़ा संज्ञान लिया है। हिसार में एक व्यापारी के शोरूम पर फायरिंग करने वाले आरोपी न केवल पकड़े गए, बल्कि वारदात को अंजाम देने वाले भी एनकाउंटर में मारे गए हैं। गंगवा ने कहा कि हरियाणा में अपराधियों की कोई जगह नहीं है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

रणबीर गंगवा ने शनिवार को रेवाड़ी में ओबीसी मोर्चा की बैठक को संबोधित किया। PWD रेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने झूठ फैलाया कि बीजेपी संविधान खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की थी। चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के वोटर्स को भ्रमित किया, लेकिन अब बीजेपी कांग्रेस के झूठ को उजागर करेगी।

Ranbir Gangwa - 2

गंगवा ने बसपा और इनेलो के गठबंधन पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि इनेलो ने हरियाणा में और बसपा ने यूपी में अपना जनाधार खो दिया है। ऐसे में उनके गठबंधन से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उनकी हालत सबने देख ली। वे सीट जीतना तो दूर, जमानत भी नहीं बचा सके। यही हाल हरियाणा में जेजेपी का भी है। जेजेपी ने भी जनता का विश्वास खो दिया है और अब सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है।

Whatsapp Channel Join

Ranbir Gangwa - 3

कांग्रेस पर तंज

डिप्टी स्पीकर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हरियाणा में एक जेब की पार्टी बनकर रह गई है। उनका इशारा पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ था। गंगवा ने कहा कि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है। लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के डर से वे एकजुट दिखे, लेकिन विधानसभा चुनाव में वे एक-दूसरे को ही निपटाने का काम करेंगे। इसलिए गंगवा को विश्वास है कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी। बीजेपी जात-पात नहीं, बल्कि पिछले 10 सालों में हर वर्ग के लिए किए गए कार्यों के नाम पर वोट मांगेगी।

अन्य खबरें