Narnaul में एक विधवा महिला(widow woman) को दिल्ली पुलिस(Delhi Police) में नौकरी दिलाने का झांसा(pretext of giving a job) देकर 8 लाख रुपए ठगने(duped of Rs 8 lakh) का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में राजस्थान के बहरोड के पास गांव मंढान की रहने वाली विधवा महिला सविता देवी ने बताया कि वह महेंद्रगढ़ के पास गांव नांगल कालिया में रहती हैं। उनके जानकार तिगरा गांव के अजय कुमार ने उनसे कहा कि वह उन्हें दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलवा सकता है क्योंकि उसकी वहां अच्छी जान पहचान है। लेकिन इसके लिए कुछ खर्चा आएगा। सविता देवी ने बताया कि उन्होंने अजय कुमार को पैसे देकर नौकरी की बात को टालने की कोशिश की, लेकिन अजय कुमार ने उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए और अपनी बातों में फंसा लिया।

अजय कुमार ने उनसे पहली बार 4 लाख रुपए नगद मांगे, जो उन्होंने अपने भाई सुनील के साथ मिलकर तिगरा गांव में जाकर दिए। इसके बाद अजय कुमार ने फिर से 4 लाख रुपए की मांग की, जिसे सविता देवी ने अपने खाते से निकालकर उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
अगले दिन ही दिलवा देगा नौकरी
इसके बाद भी अजय कुमार ने उनसे 7 लाख रुपए की मांग की और कहा कि वह उन्हें अगले दिन ही नौकरी दिलवा देगा। जब सविता देवी ने पैसे देने से मना कर दिया, तो अजय कुमार ने कहा कि नौकरी ऐसे ही नहीं मिलती, इसके लिए 15 लाख रुपए लगेंगे।

नौकरी की बात को पूरी तरह टाला
इस पर सविता देवी ने नौकरी की बात को पूरी तरह से टाल दिया और अपने पैसे वापस मांगने लगीं, लेकिन अजय कुमार ने पैसे वापस नहीं किए और उन्हें धमकियां देने लगा। पुलिस ने सविता देवी की शिकायत पर अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और दोषी को सजा दिलाई जाएगी।