OP Narwal IPS फरीदाबाद के नव नियुक्त कमिश्नर ऑफ पुलिस ने 17 अगस्त को पदभार ग्रहण करने के पहले ही दिन, अपराधियों को सीधे शब्दों में कड़ी चेतावनी दे डाली। दरअसल, उन्होंने कहा “अपराधी, अपराध के बारे में सोचने से पहले ही छोड़ दें फरीदाबाद”।
कार्यालय में पहुंचने पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा उनको ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का सम्मान दिया गया तथा पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय (अभिषेक जोरवाल) ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त अपराध (हेमेंद्र कुमार मीणा), पुलिस उपायुक्त सेंट्रल (जसलीन कौर), पुलिस उपायुक्त एनआईटी (कुलदीप सिंह), पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ (अनिल कुमार) व पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक (ऊषा) सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
चुनाव से पहले हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
विदित है कि हरियाणा सरकार द्वारा 16 अगस्त को हरियाणा पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादले किए गए।जिनमें आईपीएस, आईएएस व एचसीएस रैंक तक के अधिकारियों के तबादलों की आदेश सूची जारी की गई। जिसमें OP Narwal IPS, भा0पु0से0 को फरीदाबाद का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
सरकार द्वारा पुरस्कृत हो चुके OP Narwal IPS
OP Narwal IPS इससे पहले फरीदाबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनके द्वारा हरियाणा पुलिस में बतौर कप्तान जिला फतेहबाद व जींद की कमान संभाली हुई है। इसके अतिरिक्त वे डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर, डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन जैसे महत्वपूर्ण पदो पर भी नियुक्त रहे हैं। OP Narwal IPS भा0पु0से0 का जन्म वर्ष 1968 में हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव कथूरा में हुआ था। बेहतरीन सर्विस के लिए वर्ष 2017 में उनको पुलिस मेडल से भी नवाजा गया है।
नरवाल ने बताईं अपनी प्राथमिकता
नव नियुक्त पुलिस आयुक्त की प्राथमिकता रहेगी कि फरीदाबाद की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, महिला की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देकर आपराध पर अंकुश लगाया जाए, वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों का तुरंत निवारण किया जाए। अपराधियों व अपराधिक प्रवृति के लोगों पर विशेष नजर रहेगी, नशा मुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए नशा तस्करों पर प्रहार करके सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा नशा करने वाले लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियनों को प्राथमिकता दी जाएगी।