school closed

Haryana में प्रदूषण ने मचाया हड़कंप, 11 जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद, 2 जगह Work From Home की एडवाइजरी 

बड़ी ख़बर करनाल गुरुग्राम पानीपत हरियाणा

Haryana में प्रदूषण से बिगड़ते हालातों के बीच सरकार ने सभी DC को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 12वीं तक छुट्‌टी करने के अधिकार दे दिए हैं। सरकार ने कहा कि वायु गुणवत्ता की गंभीर हालत को देखते हुए वह तुरंत स्थिति का आंकलन करें।

सरकार के आदेश के बाद 11 जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इनमें पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और सोनीपत शामिल है। इसके अलावा जींद में 5वीं तक के स्कूल बंद किए जा चुके हैं।

d451a00a d6e4 4747 aeb6 9f65bac08c2f

2 जिलों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश

Whatsapp Channel Join

गुरुग्राम और फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन ने प्राइवेट संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिस से वर्क फ्रॉम होम की अपील की है। फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए ग्रैप-4 को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

86e0c8a4 4b9a 4d9a ad12 c2aa93dc30381732024782065 1732025322

जींद ने किया आदेशों का उल्लंघन

जींद के जुलाना में एक निजी स्कूल ने आदेश का उल्लंघन किया। आदेश के बावजूद पांचवीं तक का स्कूल खुला मिला। जुलाना के ​​खंड ​शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा कि अगर कोई स्कूल संचालक स्कूल खोले मिलता है तो उसके ​खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जींद में बढ़ते प्रदूषण के बीच DC मोहम्मद इमरान रजा सरकारी गाड़ी की बजाए साइकिल से ऑफिस पहुंचे। DC ने कर्मचारियों से अपील की कि वे भी साइकिल या पैदल यात्रा करें। ताकि वायु प्रदूषण में कमी लाई जा सके।

गुरुग्राम के AQI में सुधार

आज दर्ज किए गए हरियाणा के शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार हुआ है। आज 7:40 बजे दर्ज किए आंकड़ों के अनुसार, 428 AQI के साथ सिरसा सबसे पॉल्यूटेड सिटी रहा। इसी तरह हिसार 293, जींद 289, घरौंदा 236, फतेहाबाद 231, गुरुग्राम 214, नारनौल 206 और बहादुरगढ़ का 200 AQI दर्ज हुआ।

इसमें देखने वाली बात यह है कि दिल्ली-NCR में आने वाले गुरुग्राम के AQI में भारी सुधार हुआ है। सोमवार को यहां का AQI 576 था, जो अब 214 पर आ गया है। यह सरकार की ओर से लागू ग्रैप-4 की पाबंदियों के कारण संभव हुआ है।

प्रदेश में सीजन में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे

प्रदेश में पहली बार सर्दी के इस सीजन में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। हिसार में 24 घंटे में रात का पारा 4.1 डिग्री कम हुआ है। यह 9.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। दिनभर धुंध और बादल छाए रहने के कारण लोगों को जर्सी, स्वेटर और शॉल का सहारा लेना पड़ा।

download 23 1

विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही, एक्सीडेंट हो रहे धुंध के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही। इससे ड्राइवरों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धुंध के कारण कैथल में 3 पानीपत, फतेहाबाद और हिसार में एक-एक जगह सड़क हादसे हुए। इनमें 19 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। CNG की एक गाड़ी शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जल गई।