Repair of dilapidated roads will be completed by June 15: DC Mahavir Kaushik

15 जून तक पूरी होंगी जर्जर सड़कों की मरम्मत: डीसी महावीर कौशिक

भिवानी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के बाद अब हरियाणा के सभी जिलों में 15 जून तक सड़कों की मरम्मत कार्य को पूरा करने की डेडलाइन तय कर दी गई है। इसी क्रम में भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों की पहचान और मरम्मत कार्य को तत्काल प्रभाव से शुरू करें।

डीसी कौशिक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड और जिला परिषद मिलकर इस कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायती राज विभाग की जिन सड़कों का निर्माण मार्केटिंग बोर्ड द्वारा हुआ था और अब वे जिला परिषद के अधीन आ गई हैं, उनका विवरण जल्द उपायुक्त कार्यालय में भेजा जाए।

हर पथ पोर्टल से सीधी निगरानी

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय हर पथ पोर्टल के माध्यम से सड़कों की मरम्मत कार्य की सीधी समीक्षा कर रहा है। यह पोर्टल वर्ष 2017-18 में लॉन्च किया गया था, जिस पर पंचायती राज और मार्केटिंग बोर्ड की सभी सड़कों को अपलोड किया गया है।

Whatsapp Channel Join

अब इसका अपग्रेडेड वर्जन 2.0 मुख्यमंत्री द्वारा 25 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिससे आमजन भी क्षतिग्रस्त सड़कों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

शहरों में नालों की सफाई के भी निर्देश

डीसी कौशिक ने नगर परिषद, बवानी खेड़ा, सिवानी और लोहारू की नगर पालिकाओं को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

मुख्यमंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर के उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर कहा कि सड़कों के कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरम्मत कार्यों की सोशल ऑडिट जरूर करवाई जाए और पार्षदों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया जाए।

साथ ही, निर्देश दिए गए कि कार्यों को शीघ्रता से निपटाने के लिए शॉर्ट टेंडर या ऑटो टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाए।

read more news