Money Laundering : साइबर फ्रॉड(cyber fraud) कितना घातक और नुकसान दे हो सकता है, यह जगाधरी हुड्डा सेक्टर 17 में रहने वाले रिटायर प्रोफेसर अनिल गुप्ता(Retired Professor Anil Gupta) को शायद महसूस हो रहा होगा। फर्जी कॉल के जरिए उनसे 87 लाख रूपये का फ्रॉड(duped of Rs 87 lakh) कर लिया गया जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार(one accused arrested from Jaipur) किया है, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि साइबर क्राइम के मास्टरमाइंड ऐसे शख्स को अपना निशाना बनाते हैं, जो उनकी बातों में आसानी से आ सके। यमुनानगर जिले के जगाधरी हुड्डा सेक्टर 17 में रहने वाले एक रिटायर प्रोफेसर अनिल गुप्ता से ऐसा साइबर फ्रॉड हुआ है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। अनिल गुप्ता की जिंदगीभर की कमाई दो ट्रांजैक्शन में ही साइबर ठग ले गए। डीएसपी राजीव मिगलानी ने बताया कि कूरियर में NDPS का डर दिखाकर पीड़ित के खाते से 25 और 62 लाख रूपये निकाल लिए गए। साइबर ठगों ने पीड़ित व्यक्ति को बताया कि आपके आधार कार्ड से कई फर्जी खाते खोले गए हैं आपके असली खातों को एक बार बंद करना होगा।
इसके बाद साइबर धोखेबाजों ने पीड़ित से एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई और उसके जरिए जो वह जो बोलते गए पीड़ित वह सब करता चला गया। मामला 2 जुलाई का है पुलिस ने इस केस में अभी तक एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं जिन्हें जल्द ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा हालांकि अभी तक पैसों की रिकवरी नहीं हुई है आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि केस से जुड़े कई अहम राज खुल सके।